Team India'a off spinner RaviChandran Ashwin speaks out over his selection in team in ODI and T20 matches. He said I didn't made that much of mistakes that I can't be taken in the team. Know what else he has said.
रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम में टी20 और ODI मैचों में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहीं न कहीं टीम में ना चुने जाने को लेकर दुःख ज़ाहिर किया है इसके साथ ही अपनी वापसी की उम्मीद जताई है.